बागपत, अक्टूबर 31 -- देवोत्थान एकादशी से शुरू होने जा रहे सहालग को लेकर बागपत का सर्राफा बाजार फिर से उठान पर आ गया है। शहर के सर्राफा बाजार में सहालग की रौनक बिखरने लगी है। इस बार देवोत्थान एकादशी एक नवंबर की है। इसी दिन से सहालग शुरू हो जाएगा। सहालग को लेकर शादी विवाह वाले घरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं दूसरी ओर सहालग को लेकर शहर का सर्राफा बाजार विभिन्न तरह के आभूषणों से सज गया है। शहर के सर्राफा कारोबारियों ने दुल्हन के चढ़ावा को लेकर विभिन्न तरह के सोने और चांदी की आभूषण तैयार कराए हैं। इसके अलावा विभिन्न तरह के एंटिक आभूषण बाहर से मंगाए गए है। विदित हो कि देवोत्थान एकादशी से शुरू होने जा रहे सहालग पर जिन लोगों के घरों में बेटा या बेटी का शादी विवाह हो रहा है, उन्होंने बाजार पहुंचकर दुल्हन के चढ़ावा के लिए सोने चांदी के आभूषणो...