एटा, अक्टूबर 27 -- एटा। देव उठानी एकादशी से वैवाहिक सीजन की जबरदस्त शुरुआत हो रही है। बाजारों में खरीदारी का सिलसिला शुरू हो गया है। शादी वाले घरों में शॉपिंग के साथ हल्दी-मेंहदी विभिन्न प्रकार की रस्मों के अलावा बैंड-बाजा-बारात की तैयारियां की जा रही है। एक नवंबर को शहर में 200 से ज्यादा शांदियां होने का अनुमान लगया जा रहा है। कार्तिक माह एकादशी को देवोत्थान के दिन सीजन का पहला और सबसे बड़ा सहालग है। जिसकी तैयारियां पूरी करने के लिए लोग शहर के मुख्य बाजारों में सोना-चांदी, वस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फर्नीचर, बर्तन, फुटवियर, कॉस्मेटिक, ऑर्टिफिसियल ज्वैलरी के अलावा सभी प्रकार के खाद्य पदार्थों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। जिसे देख हर वर्ग के व्यापारियों के चेहरे खिले हुए है। घंटाघर, बाबूगंज, गांधी मार्केट, किराना बाजार, बांस मंडी सहित सभी ...