हाथरस, नवम्बर 24 -- सहालगों में सड़कों पर बढ़ा वाहनों का बोझ लग रहा बाजारों में जाम -(A) फोटो 25 शहर के पत्थर बाजार में जाम में फंसे वाहन। सहालगों में सड़कों पर बढ़ा वाहनों का बोझ लग रहा बाजारों में जाम अतिक्रमण के चलते शहर के बाजारों में सुबह से शाम तक लग रहा जाम हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। सहालगों में सड़कों पर वाहनों का दबाब बढ़ गया है। इस कारण शहर के मुख्य बाजारों में सुबह से शाम तक जाम लग रहा है। इसका खामियांजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। जाम का सबसे मुख्य कारण यह है कि दुकानदारों के द्वारा दुकानों में सड़कों पर ज्यादा सामान सजाया जाता है। इस कारण बाजारों में रास्ता संकरा हो रहा है। इस कारण लोगों को हर रोज जाम का सामना करना पड़ रहा है। शहर के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण दिन पर पैर पसार रहा है। जैसे जैसे दिन निकलता है, वैसे वैसे सड़कों...