औरैया, नवम्बर 5 -- नवंबर के आगमन के साथ ही शादी-विवाह का शुभ सीजन शुरू हो गया है और सहलग नजदीक आते ही शहर का बाजार रंगों और रौनक से भर गया है। बैंड-बाजे वालों, फूलमाला और सजावट की दुकानों, गेस्ट हाउस संचालकों, ब्यूटी पार्लरों और पंडित-हलवाइयों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही है। शहरभर में सजावट का माहौल देखा जा सकता है। फूलमाला, गेट डेकोरेशन और कार डेकोरेशन की दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। कई दुकानदारों ने दूर-दराज से विशेष किस्म के फूल मंगाने शुरू कर दिए हैं ताकि शादी समारोह में अलग और सुंदर सजावट की जा सके। ग्राहकों ने भी बुकिंग कराने के लिए दुकानों का रुख करना शुरू कर दिया है। बैंड-बाजे वाले और आयोजक अपने उपकरणों और सेटअप को तैयार कर रहे हैं। कई गेस्ट हाउस संचालक अपने कमरे और हॉल्स को साफ-सुथरा और सजावटी रोशनी से अलंकृत...