बागपत, अक्टूबर 29 -- कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी के साथ ही मांगलिक कार्यक्रम प्रारम्भ हो रहे हैं। मांगलिक कार्यक्रमों में विवाह आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नवंबर से मार्च तक 33 दिन ही शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। नवंबर में सबसे अधिक 15 दिन शादी विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। दो नवंबर को देवोत्थान एकादशी है और इसी दिन तुलसी विवाह भी मनाते हैं। और ये साल भी बहुत बड़े एकादशी मानी जाती है। इस दिन भगवान श्री हरी विष्णु चार महीने बाद अपनी निद्रा से उठते हैं और हिंदू धर्म के सारे शुभ काम इसी एकादशी से शुरू किए जाते हैं। पंडित गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि हिंदू रीति रिवाज को मानने वाले लोग शादियों में तारीखों में मुहूर्त का महत्व ज्यादा होता है। नवंबर माह में 15 दिन शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त हैं, जबकि दिसंबर में तीन दिन मुहूर्त ...