आरा, दिसम्बर 4 -- -फिलहाल 60 यूनिट के ब्लड स्टोरेज सेंटर की व्यवस्था की गई -औषधि निरीक्षक ने किया ब्लड स्टोरेज उपकरण का निरीक्षण सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार में खून संग्रह इकाई स्थापित की गयी है। जिला प्रशासन की ओर से सहार क्षेत्र में बराबर हो रही सड़क दुर्घटना और एनीमिया मरीजों को ध्यान में रखते हुए 60 यूनिट खून संग्रह इकाई की व्यवस्था की गई है। सहार के चिकित्सक डॉ विजय कुमार दास और लैब टेक्नीशियन सुमित कुमार को प्रशिक्षण दिया गया है। यहां बहुत जल्द सहार में मरीजों को खून उपलब्ध होगा। गुरुवार को औषधि निरीक्षक उमा कुमारी इसका जायजा लेने के लिए सहार सीएचसी पहुंचीं। उन्हें सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हरिश्चंद्र चौधरी ने ब्लड स्टोरेज से संबंधित उपकरणों जैसे ब्लड स्टोरेज रेफ्रिजरेटर का निरीक्षण कराया।...