आरा, दिसम्बर 25 -- -49 हजार रुपए खाते से उड़ाया सहार, संवाद सूत्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहार में पदस्थापित चिकित्सक डॉक्टर बिजय कुमार दास से अकाउंट से साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर बिजय कुमार दास के पास साइबर ठग की ओर से फोन किया गया और कहा गया कि एक मैसेज भेजा गया है उसे देख कर बताएं। मैसेज को देखते ही डॉक्टर बिजय कुमार दास के एसबीआई के खाते से 49 हजार रुपये साइबर ठग की ओर से उड़ा लिये गये। डॉक्टर ने बताया कि मेरे मैसेज को खोल कर देखते ही मेरे खाते से रुपये की निकासी कर ली गई। बाद में मोबाइल में मैसेज देखने पर भेजा गया मैसेज भी उड़ा दिया गया। ऐसे में डॉक्टर की ओर से सहार थाने में साइबर ठगी का लिखित आवेदन मामला दर्ज कराने के संबंध में दिया गया है। वहीं सहार के बरूही निवासी सुनील कुमा...