आरा, जून 28 -- सहार,संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीपीआरओ कार्यालय सभागार में शनिवार को गरीब भूमिहीनों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया गया। स्थानीय विधायक विशाल प्रशांत की उपस्थिति में सीओ राकेश कुमार शर्मा ने 50 भूमिहीनों को ऑनलाइन चढ़ाया हुआ पर्चा सौंपा। मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रियरंजन शर्मा उर्फ गुड्डू सिंह, बीडीओ मनोरमा कुमारी, आंचलकर्मी राहुल कुमार, विनोद कुमार, रणजीत कुमार, सहार भाजपा के मंडल अध्यक्ष गोपाल राय, अशोक कुमार उर्फ गुड्डू सहित अन्य मौजूद रहे। सीओ ने बताया कि सहार, पेरहाप, चौरी, अमरूहा, कोलो डिहरी, बरूही, एकवारी सहित अन्य पंचायतों के गरीब लोगों में पर्चा बांटा गया है। पर्चा मिलने के बाद जमीन के मालिक पर्चाधारी होंगे। ऐसे में अनीता कुमारी,राजवती देवी,सुरेश साह,हुस्न आरा खातून,आशा देवी, सहतु राम,मोहन साह सहित सभी पर्...