आरा, अक्टूबर 27 -- -1995 से 2010 तक विधायक रहे रामनरेश राम की पंद्रहवीं बरसी पर हुआ महाजुटान -एकवारी से सहार तक 12 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा में शामिल हुए दीपंकर भट्टाचार्य सहार, संवाद सूत्र। भोजपुर के सहार में पूर्व विधायक सह भाकपा माले के संस्थापक रहे रामनरेश राम की 15वीं बरसी पर सामाजिक परिवर्तन संकल्प यात्रा निकली गई। महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में एकवारी गांव से सहार सोन नदी तट पर स्थित पूर्व विधायक के स्मारक स्थल तक करीब 12 किलोमीटर तक निकाली गई यात्रा की शुरुआत एकवारी में शहीद मास्टर जगदीश प्रसाद स्मारक स्थल पर झंडोत्तोलन, माल्यार्पण और भाकपा (माले) आंदोलन के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। यात्रा एकवारी से पेरहाप, राजदेव नगर, खैरा, करबासीन होते हुए स्मारक स्थल पर पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो गया। इसके बाद सहार ...