आरा, सितम्बर 15 -- -एसआईआर पर गलत तरीके से आपत्ति दर्ज कराने वालों पर कार्रवाई की मांग सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड में चल रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य के तहत जीवित मतदाताओं पर भी आपत्ति दर्ज कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार से सहार में भाकपा माले की ओर से अनिश्चित कालीन धरना शुरू दिया गया। प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड सचिव दिलीप कुमार के नेतृत्व में आयोजित धरना की अध्यक्षता रामदत्त राम ने की और संचालन पृथ्वीनाथ राम ने किया। माले कार्यालय से कार्यकर्ता रैली निकाल कर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां धरना स्थल पर मुख्य अतिथि आरा सांसद सुदामा प्रसाद भी शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आपत्तिकर्ताओं पर नियम के अनूसार कार्रवाई हो। 72 हजार रुपये से कम आय बनवाने वाले आवेदनकर्ताओं की आय बनाने, गरीब भूमिहीनों को पांच डिसमिल ज...