आरा, फरवरी 17 -- सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीपीआरओ कार्यालय के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक बुलाई गई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रियरंजन शर्मा उर्फ गुड्डू सिंह ने की और संचालन बीपीआरओ सुमन कुमार ने किया। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की दर्जनों समस्याएं दर्ज कराई और सदन में चर्चा हुई। हालांकि बैठक के दौरान खानापूरी ही होती दिखी। स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि विभाग के पदाधिकारियों के अलावा बीडीसी की बैठक में अन्य विभागों के पदाधिकारी नदारद दिखे। हालांकि स्वास्थ्य, प्रखंड के विकास, मनरेगा से संबंधित मुद्दों पर सदन में जमकर बहस हुई। उप प्रमुख रामविनय पासवान ने सीएचसी प्रभारी डॉक्टर हरिश्चंद्र चौधरी से मरीजों को नाश्ता-खाना नहीं दिए जाने और अस्पताल में समुचित साफ-सफाई नहीं रहने का आरोप लगाया। सहार पं...