आरा, जुलाई 3 -- सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड स्थित बीआरसी भवन मे भोजपुर डीईओ अहसन की विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता शाहपुर के बीईओ गुलाम सरवर ने की और संचालन वरिष्ठ शिक्षक अनवर हसन जमाली ने कियाया। समरोह के दौरान डीईओ अहसन को फूल-माला और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भोजपुर डीईओ अहसन का जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप मे कार्यकाल स्वर्णिम काल माना जाएगा। उनका शिक्षकों के प्रति काफी अच्छा व्यवहार रहता था। वक्ताओं ने कहा कि भोजपुर डीईओ के कार्यकाल में खास कर सहार प्रखंड के शिक्षकों पर काफी ख्याल रखते थे। उदवंतनगर बीआरपी श्रवजीत सिंह, सहार में वरीय शिक्षक मुरारी शर्मा, जगनारायण सिंह, मो ताबिश, अमोद कुमार, डॉ सुनील कुमार सहित अन्य शिक्षक शामिल थे। ---- मोदी सरकार की देश में चल रही योजनाएं बेमिसाल ज...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.