पलामू, मई 25 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाने के सहार बिहरा गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे पांच दिनी धार्मिक अनुष्ठान का समापन शनिवार को हवन व भंडारा के साथ सम्पन्न हो गया। समापन समारोह में विभिन्न धार्मिक संगठनों के अलावे राजनीतिक दल के पहुंचे लोगों ने समाज मे एकता व समरसता बनाये रखने का संकल्प लिया। यज्ञ कमेटी की ओर से सभी गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया गया। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हुए। महायज्ञ में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता सुधीर कुमार चंद्रवंशी, डॉ. डीपी शुक्ला, युवा समाजसेवी विवेक शुक्ला, ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महासचि...