आरा, नवम्बर 25 -- -खनन विभाग के कर्मियों से मारपीट कर ट्रैक्टर छुड़ाकर ले भगाने का भी आरोप सहार, संवाद सूत्र। सहार थाना क्षेत्र के बरूही में अवैध बालू खनन के खिलाफ खनन विभाग ने सोमवार को छापेमारी अभियान चलाया। खनन निरीक्षक राज गौरव के नेतृत्व में चलाये गये छापेमारी अभियान के दौरान बरूही सोन नदी के रास्ते पर एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर पकड़ते ही बजरेयां गांव निवासी राजेश्वर सिंह का पुत्र मुकेश कुमार द्वारा खनन विभाग के पदाधिकारी संग हाथापाई कर ट्रैक्टर को छुड़ाकर भगा दिया गया। वहीं ट्रैक्टर को भगाने पर खनन विभाग द्वारा मुकेश कुमार को पकड़ कर सहार थाना ले आया गया। यहां खनन निरीक्षक की ओर से सहार थाने में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को हाथापाई कर छुड़ा कर भगाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने ...