आरा, नवम्बर 29 -- सहार,संवाद सूत्र। प्रखंड में कृषि विभाग के पदाधिकारीयों की ओर से क्रॉप कटिंग कराई गई। फसल के आकलन के लिए प्रखंड के आबगीला ग्राम में किसानो के धान फसल का क्रॉप कटिंग किया गया। क्रॉप कटिंग के बाद इसका वजन भी लिया गया। इसमें दस गुणा पांच के एरिया में 30 किलो 900 ग्राम प्राप्त हुआ। इसके बाद उपज का औसत वजन निकाला गया। इस दौरान भारत सरकार के अर्थ व सांख्यिकी विभाग पटना से वरिष्ट सांख्यिकी पदाधिकारी मंजूषा कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहार हिमांशु कुमार, कृषि समन्वयक अजय कुमार, हिमांशु कुमार हिम, कुमार सौरभ, राजीव कुमार व किसान सलाहकार जितेंद्र कुमार, राजेंद्र प्रसाद केशरी, राकेश कुमार की देखरेख आबगीला के किसान रणधीर पाल के धान के फसल की क्रॉप कंटिग किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...