आरा, जनवरी 31 -- सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से गठित टीम व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त छापेमारी में सहार बस पड़ाव के समीप अस्पताल रोड में अवैध रूप से संचालित एक निजी क्लीनिक को सील कर दिया गया। जांच पदाधिकारी जिला कल्याण पदाधिकारी रतन ने सबसे पहले प्रखंड के खैरा बाजार में छापेमारी शुरू की। हालांकि इस दौरान मौके से अवैध अल्ट्रासाउंड संचालक क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गये। इसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरिश्चंद्र चौधरी व स्थानीय थाने की संयुक्त छापेमारी के दौरान अधिकतर अवैध संचालित अल्ट्रासाउंड संचालक व अवैध क्लीनिक बंद मिले। वहीं एक निजी क्लीनिक में अवैध रूप से मेडिकल इक्विपमेंट व दवाएं छुपा कर रखी गईं, जो बरामद हुईं। ऐसे में ...