नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- यूपी की राजधानी लखनऊ गोमती नगर स्थित सहारा शहर की जमीन पर नई विधानसभा बनने की चर्चाओं को अब और बल मिल गया है। शासन के निर्देश पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सहारा शहर की जमीन की पैमाइश और सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है। सर्वे रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई है। करीब एक महीने पहले नगर निगम ने सहारा शहर की लीज निरस्त की थी। तब से यह चर्चा शुरू हो गई थी कि आखिर इस जमीन पर आगे क्या बनने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार नई विधानसभा भवन के लिए करीब 200 एकड़ जमीन की तलाश में थी, जबकि सहारा शहर की कुल जमीन 245 एकड़ है। लोकेशन और आकार दोनों ही दृष्टि से यह स्थान इस परियोजना के लिए उपयुक्त माना जा रहा है।शासन के निर्देश पर हुई नपाई सूत्र बताते हैं कि पिछले महीने शासन ने एलडीए को मौखिक निर्देश दिए थे कि सहारा शहर की जमीन की नपाई क...