लखनऊ, जून 20 -- गोमतीनगर में वेव मॉल के पास स्थित सहारा बाजार सहारा ने गलत तरीके से बेची लीज पर ली गयी दुकानें लखनऊ। प्रमुख संवाददाता गोमती नगर स्थित सहारा बाजार कॉम्प्लेक्स की सभी 150 दुकानों को शुक्रवार एलडीए ने विरोध के बीच सील करा दिया। दुकानों में एलडीए ने अपना ताला लगा दिया, जो 11 दुकानें चल रही थीं उसे भी प्राधिकरण ने अपने कब्जे में ले लिया है। सीलिंग का लोगों ने काफी विरोध किया। एलडीए टीम से तीखी झड़प भी हुई। कार्रवाई के विरोध में दुकानदारों ने सड़क जाम का प्रयास किया। पीछे की तरफ दुकानदार सड़क पर लेट गए। पुलिस ने उनको समझाकर सड़क से हटाया। गोमती नगर विभूति खंड में वेव मॉल पास ही सहारा बाजार कॉम्प्लेक्स है। जिस 4741 वर्ग मीटर जमीन पर यह बनाया गया है उसकी जमीन एलडीए ने सहारा हाउसिंग कार्पोरेशन को 1987 में 30 साल के लिए आवंटित की थी...