हमीरपुर, नवम्बर 29 -- मौदहा, संवाददाता। कस्बे में चल रहे मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव 2025 के क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को छटवें दिन का पहला लीग मुकाबला सहारा और हैदरगंज के बीच खेला गया। जिसमें सहारा ने आठ विकेट से मैच जीत लिया। जबकि दूसरा मुकाबला छिमौली को हराकर स्टार वाइस ने जीता। मुख्य अतिथि अज़ीज़ अहमद मिंटू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबला शुरू कराया। जिसमे सहारा ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी हैदरगंज निर्धारित 15 ओवर में 107 रनों पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहारा ने 13वें ओवर में 109 रन बनाकर 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया। सहारा की ओर से साहिल ने 45 व अरशल ने 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। साहिल सिद्दीकी को मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरा मुकाबला स्टा...