हरिद्वार, जनवरी 1 -- पथरी क्षेत्र के गांव घिससुपुरा निवासी सहारा ट्रस्ट के अध्य्क्ष मोहम्मद सलीम ने नए साल पर सेवा अभियान चलाया। इस अभियान के तहत जरूरतमंद और बे-सहारा लोगों को रजाई, कंबल और खाने का सामान दिया। उन्होंने आगे भी ऐसे मानवीय और सामाजिक कार्य जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया। यह पहल सिर्फ राहत बांटने का कार्य नहीं, बल्कि समाज को यह मजबूत संदेश देने की कोशिश है कि नया साल तभी मुबारक है, जब हम बे-सहारा, गरीब और जरूरतमंद लोगों का हाथ पकड़कर उनके साथ खड़े हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...