लखनऊ, नवम्बर 21 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। सहारा समूह के पूर्व उप प्रबंध निदेशक ओपी श्रीवास्तव को ईडी द्वारा कोलकाता से गिरफ्तार किए जाने के बाद जांच एजेंसियों ने लखनऊ पुलिस से उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों का ब्यौरा मांगा है। ओपी श्रीवास्तव के खिलाफ लखनऊ में धोखाधड़ी, जाली दस्तावेज तैयार करना, धमकी समेत अन्य धाराओं में कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। मुकदमे मड़ियांव, महानगर और गोमतीनगर समेत कई थानों में दर्ज हैं। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक उनके यहां ओपी श्रीवास्तव समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। मुकदमा महानगर सेक्टर बी में रहने वाले राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने चार सितंबर 2024 को दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनका गोदाम ओपी श्रीवास्तव और अन्य ने बाया ग्लोबल प्रोडक्ट के लिए किराए पर लिया था। इसके बाद ...