नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सहारा इंडिया कमर्शियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एसआईसीसीएल) की अर्जी पर सुनवाई करेगा। अर्जी में कंपनी ने महाराष्ट्र स्थित एम्बी वैली और लखनऊ स्थित सहारा सिटी सहित अपनी विभिन्न संपत्तियों को अदाणी प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड को बेचने की अनुमति मांगी है। मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और एम.एम. सुंदरेश की पीठ के समक्ष इस मामले की सुनवाई होगी। इस बीच, सोमवार को एक अधिवक्ता ने सहारा समूह की एक कंपनी के कर्मचारियों के वेतन जारी करने की मांग वाली एक अन्य याचिका पर भी शीर्ष अदालत से सुनवाई की मांग की। अधिवक्ता ने कहा कि सहारा इंडिया कम्युनिकेशंस के कर्मचारियों का वेतन 2014 से रुका हुआ है। सहारा समूह से संबंधित लंबित मामले में, अर्जी दाखिल करते हुए एसआईसीसीएल ने 6 सितंबर, 2025 की टर्म...