जहानाबाद, अगस्त 13 -- एपवा ने शहर में निकाला कर्ज मुक्ति मार्च जहानाबाद, नगर संवाददाता। एपवा ने कर्ज मुक्ति मार्च जहानाबाद की सड़कों पर निकाला तथा अरवल मोड़ पर सभा की। इस दौरान महिलाओं ने माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के अत्याचार पर रोक लगाने, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के लिए नियामक संस्था बनाने, जीविका समूह की सभी महिलाओं को रोजगार की मांग की। सूदखोरी और अत्याचार के कारण मारी गई महिलाओं व बच्चों को 20 लाख रुपए मुआवजा तथा सहारा में जमा महिलाओं की बचत राशि का अभिलंब भुगतान का मुद्दा उठाया गया। वहीं हर पंचायत में सरकारी बैंक को खोलने और दो प्रतिशत सालाना ब्याज पर 200000 तक का कर्ज उपलब्ध कराने की मांग की गई। अरवल मोड़ पर सभा को संबोधित करते हुए एपवा जिला सचिव रेणु देवी, जिला कमेटी सदस्य सोनफी देवी, महिला नेत्री संगीता देवी एवं मालो देवी ने कहा कि मह...