रांची, फरवरी 6 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सहारा इंडिया के ई स्कूट रेंटल सॉल्यूसंश से जुड़े मामले में सीआईडी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। दर्ज एफआईआर में झारखंडभर में 100 करोड़ से अधिक की राशि हड़पे जाने का अंदेशा जताया गया है। सीआईडी के द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद मामले का अनुसंधान डीएसपी रामाकांत तिवारी के द्वारा किया जा रहा है। क्या है मामला बोकारो के को-ऑपरेटिव सोसाइटी निवासी शंकर दयाल दुबे के बयान पर सीआईडी में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि बेटी पूनम कुमारी के नाम पर उन्होंने 15 दिसंबर 2023 को आदर्श कॉपरेटिव सहारा कार्यालय में 10 लाख रुपये चेक के जरिए जमा कराए थे। जेनरल मैनेजर सुदन झा, सुरेंद्र कुमार, ई स्कूट रेंटल सॉल्यूसंश के रांची हेड शोभित सिंह, कंपनी हेड आदित्य बनर्जी, लखनऊ के अधिकारी पीके पाल...