रांची, जुलाई 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। सहारा समूह के द्वारा अपनी अचल संपत्तियों को औने-पौने दाम में फर्जी कंपनियों के माध्यम से फर्जी व्यक्तियों को अधिकृत कर बेचे जाने के मामले में सीआईडी ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सीआईडी थाने में दर्ज एफआईआर में सहारा इंडिया के निदेशकों स्वपना रॉय, जयब्रतो रॉय, सुशांतो राय, सीमांतो रॉय, सहारा कमर्शियल कॉरपोरेशन के निदेशक ओपी श्रीवास्तव, संजीव कुमार, नीरज कुमार पाल, जितेंद्र कुमार वरसयाने, श्याम वीर सिंह, अलख सिंह, पवन कुमार, तापस राय समेत अन्य कंपनी के निदेशकों, भागीदारों व अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। सीआईडी ने प्रारंभिक जांच में पाया था कि बोकारो, धनबाद, बेगूसराय और पटना की अचल संपत्तियों को सेबी के द्वारा आंके गए मूल्य से काफी कम दाम में बेच दिया गया था। बेचे जाने के बाद इनसे अर्जित राशि भी स...