नई दिल्ली, मई 28 -- सहारा इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग वर्कर ओपी श्रीवास्तव समेत सात अफसरों के खिलाफ लखनऊ के अलीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा कंपनी में पूर्व अधिकारी दंपति ने दर्ज कराया है। उन्होंने ओपी श्रीवास्तव समेत अन्य अफसरों पर वेतन के दो करोड़ रुपये न देने का आरोप लगाया है। पुलिस पीड़ित दंपति द्वारा दिए गए दस्तावेजों के आधार पर मामले की तफ्तीश कर रही है। इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद कुमार तिवारी के मुताबिक पीड़ित कोलकाता के संतोषपुर इलाके के शिल्पी अपार्टमेंट के रहने वाले अरिंदम बनर्जी हैं। उन्होंने तहरीर में लिखा कि एक सितंबर 2016 को उनकी नियुक्ति सहारा इंडिया में वरिष्ठ सलाहकार (मुख्य महाप्रबंधक कैडर) के तौर पर हुई थी। पत्नी शिबानी की नियुक्ति उसी साल नवंबर माह में चेयरमैन कार्यालय के पद पर हुई थी। अरिंदम के मुताबिक उनक...