नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- Sahara India news: सहारा ग्रुप से जुड़े कई बड़े अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सहारा इंडिया के संस्थापक दिवंगत सुब्रत रॉय के परिवार के सदस्यों और कंपनी के कुछ अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। यह 1.74 लाख करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है।किस-किस के खिलाफ आरोप पत्र एनडीटीवी की खबर के मुताबिक ईडी ने कोलकाता में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत में अपना आरोप पत्र पेश किया। इसमें रॉय की पत्नी स्वप्ना रॉय और उनके बेटे सुशांतो रॉय के अलावा जेपी वर्मा, अनिल अब्राहम और अन्य आरोपियों का नाम है। ईडी के अनुसार, सुशांतो रॉय पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे और लापता हैं। अब उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट प्राप्त करने के प्रयास चल रहे हैं। आरोप पत्र सहारा समूह से जुड़े...