सहारनपुर, अक्टूबर 10 -- मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय में आयोजित अंबिका इनोवेशन महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को स्टार्टअप और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए वर्कशॉप व एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सीईओ डॉ. अमरेश कुमार ने सहारनपुर के स्टार्टअप्स को राष्ट्रीय स्तर से जोड़ने की बात कही। मुख्य अतिथि प्रो. नेहा शर्मा (डीन, राइज सीजीसी लांडरां), डॉ. अमरेश कुमार (सीईओ, राइज सीजीसी लांडरां) व प्रो. विनोद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ. अमरेश कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अब सहारनपुर के स्टार्टअप्स को स्टार्टअप पंजाब और स्टार्टअप इंडिया सीड फंड से जोड़ा जाएगा, जिससे उन्हें आर्थिक मजबूती और बाजार में पहचान मिलेगी। प्रो. नेहा शर्मा ने नवाचार को बाजार तक पहुंचाने के तरीकों पर चर्चा की और छात्रों को उत्...