सहारनपुर, फरवरी 26 -- सहारनपुर अमृतसर से संभलपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है। ट्रेन आज सहारनपुर से होकर गुजरेगी। गाड़ी संख्या 04632 छह बजकर 35 मिनट पर अमृतसर से रवाना होगी। जालंधर सिटी, अंबाला होते हुए दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर सहारनपुर पहुंचेगी। खास बात है कि बुधवार को भी एक स्पेशल ट्रेन अमृतसर से रवाना हुई थी। गाड़ी संख्या 04630 अमृतसर-टाटानगर स्पेशल ट्रेन दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर अमृतसर से रवाना हुई थी। जालंधर, लुधियाना, अंबाला होते हुए शाम करीब छह बजे सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। सात घंटे की देरी से पहुंची नौचंदी गाड़ी संख्या 14241 नौचंदी एक्सप्रेस मंगलवार की रात करीब एक बजकर 12 मिनट पर फाफामऊ से रवाना हुई। लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, हापुड़, मेरठ होते हुए करीब आठ घंटे की देरी से बुधवार की शाम छह बज...