सहारनपुर, सितम्बर 5 -- सहारनपुर से श्री बद्रीनाथ धाम तक बस सेवा चलाए जाने का प्रस्ताव करीब एक वर्ष से अधर में लटका है। श्रद्धालुओं की मांग पर नगर विधायक राजीव गुंबर ने प्रदेश के परिवहन मंत्री को सहारनपुर से श्री बद्रीनाथ धाम बस सेवा शुरू किए जाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी बस सेवा शुरू नहीं हो पाई है, जबकि मई माह में ब्रदीनाथ धाम के कपाट खुलने और नवंबर माह में कपाट बंद होने तक जिले से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए जाते हैं। दरअसल, मई माह में उत्तराखंड़ स्थित श्री ब्रदीनाथ धाम के कपाट खुल जाते हैं। सहारनपुर के श्रद्धालुओं को ब्रदीनाथ जाने के लिए हरिद्वार से बस पकड़नी पड़ती है। हरिद्वार से रात ढाई बजे पहली, तीन बजे दूसरी, चार बजे तीसरी और पांच बजे चौथी बस श्री ब्रदीनाथ धाम के लिए रवाना होती है, जो ...