जौनपुर, अगस्त 21 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में एक धर्म विशेष की जमात को स्थानीय पुलिस ने उनके घर लौट जाने का निर्देश दिया। जमाती एक मस्जिद में ठहरे हुए थे। इससे वर्ग विशेष के लोगों ने सीओ आवास जाकर आपत्ति दर्ज कराई। बताया जाता है सहारनपुर से आकर दर्जनभर दीनी जमात कोतवाली क्षेत्र के इराकियाना स्थित कदीम मरकज मस्जिद में ठहरी हुई थी। वहां धार्मिक उपदेश दिया जा रहा था। मंगलवार को जमात उसहरटा स्थित मस्जिद में पहुंच गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम उक्त मस्जिद में पहुंची और जमातियों से कहा की अपना सामान आदि लेकर तुरन्त अपने घर सहारनपुर चले जाइये। जमातियों ने जाने का कारण पूछा तो पुलिस वालों ने ऊपर से आदेश होने का हवाला दिया। तत्पश्चात जमात के लोगों ने अपना सामान लेकर नगर के एक अन्य मस्जिद में पहुंचे। पुलिस ने वहां भी उन्हें रोक लिया और...