सहारनपुर, नवम्बर 27 -- फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद सहारनपुर की युवती वहां से भागकर यहां आ गयी। बरसाना स्थित राधारानी मंदिर में युवक-युवती ने एक-दूसरे को माला पहनाकर और युवक ने उसकी मांग में सिंदूर भरकर शादी कर ली। युवक युवती से करीब चार वर्ष छोटा है। मंदिर में शादी करने की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रेमी जोड़े को मंदिर की चौकी पर ले गई। उधर बेटी को खोजते परिजन भी बरसाना पहुंच गए। गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे राधा रानी मंदिर में प्रेमी जोड़े को मांग में सिंदूर भरते और एक-दूसरे को माला पहनाते हुए श्रद्धालु व स्थानीय लोगों ने देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर मंदिर चौकी इंचार्ज वहां पहुंच गये और प्रेमी जोड़े को मंदिर की चौकी में ले गए। थाना प्रभारी चेतराम शर्मा ने बताया कि सहारनपुर की युवती की दोस्ती फेसबुक पर राधा रानी मंदिर में सेवाभ...