सहारनपुर, नवम्बर 25 -- सहारनपुर। बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए रेलवे ने सहारनपुर से बनारस के लिए स्पेशल ट्रेन (04552) का संचालन किया। स्पेशल ट्रेन मंगलवार की दोपहर दो बजे सहारनपुर से रवाना हुई। फिलहाल यह ट्रेन एक दिन के लिए चलाई गई है। वापसी में यही ट्रेन 28 नवंबर को बनारस से 04551 नंबर के साथ रवाना होगी। मंगलवार को स्पेशल ट्रेन करीब 35 मिनट की देरी से सहारनपुर से रवाना हुई। ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, रायबरेली होते हुए बुधवार की सुबह सात बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन 28 नवंबर को दोपहर दो बजे बनारस से 04551 नंबर के साथ रवाना होगी और अगले दिन सुबह सात बजे सहारनपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को भीड़भाड़ से राहत मिलेगी और यात्रा अधिक सुविधाजनक होगी। स्टेशन आगमन रवाना सहारनपुर -- 14;00 मुरादाबाद 17:50 1...