बुलंदशहर, अक्टूबर 27 -- आलू व गेहूं की बुआई शुरू होते ही खाद माफिया सक्रिय हो गए हैं। कृषि विभाग की टीम ने सहारनपुर से अलीगढ़ जा रही संदिग्ध पोटाश को बुलंदशहर में चोला मोड़ पर पकड़ा है। ट्रक में 250 बोरे आईपीएल कंपनी के थे और इन पर भारतीय जन उर्वरक योजना के टैग लगे हुए थे। अलीगढ़ में दुकानों पर यह पोटाश सप्लाई होनी थी। डीएओ ने मौके पर ही कार्यवाही करते हुए पोटाश के सैंपल लेते हुए उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया है। प्रथम दृष्टया पोटाश नकली बताई जा रही है। मामले में नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। मौजूदा समय में आलू एवं गेहूं की बुआई चल रही है और किसान डीएपी, यूरिया व पोटाश खेतों में लगा रहे हैं। सीजन में खाद माफिया भी पूरी तरह से सकि्रय हो गए हैं और वह संदिग्ध पोटाश सप्लाई कर रहे हैं। सोमवार को जिला कृषि अधिकारी राम...