सहारनपुर, नवम्बर 8 -- गन्ना तौल में घटतौली का मामला सामने आया है। गांगनौली चीनी मिल के सिड़की द्वितीय सेंटर पर गन्ने की 3 प्रतिशत की बड़ी घटतौली पकड़ी गई है। जानकारी के अनुसार, सहकारी गन्ना विकास समिति सहारनपुर सचिव ने सेंटर का अचानक निरीक्षण किया, जहां एक ट्रॉली में लगभग 37.8 कुंतल गन्ना लाया गया था। जांच के दौरान 1.20 कुंतल की घटतौली पाई गई, जो करीब तीन प्रतिशत के बराबर है। सहकारी गन्ना विकास समिति सहारनपुर सचिव अजीत कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उनके द्वारा गांगनौली चीनी मिल के सिड़की द्वितीय का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें निरीक्षण में 37.8 कुंतल की गन्ने से भरी ट्रॉली पर एक कुंटल 20 किलो अर्थात तीन प्रतिशत की घटतोली की जा रही थी। मौके पर ही इसकी रिपोर्ट लिखते हुए तत्काल तौल कार्य बंद करा दिया गया तथा कांटे को शुद्ध करवाकर बाट एवं...