सहारनपुर, नवम्बर 5 -- लंबे इंतजार के बाद सहारनपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 26503/26504) का संचालन अब आठ नवंबर से शुरू होने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन देशभर में तीन जोड़ी नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें सहारनपुर-लखनऊ वंदे भारत भी शामिल है। पहले इस ट्रेन का संचालन सात नवंबर से शुरू होना तय था, लेकिन बाद में तारीख बदलकर आठ नवंबर कर दी गई। सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलने वाली यह अत्याधुनिक ट्रेन यात्रियों के लिए तेज और आरामदायक यात्रा का विकल्प बनने जा रही है। रेलवे ने ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है, लेकिन अब तक एनटीईएस या रेलवे की वेबसाइट पर ट्रेन की बुकिंग शुरू नहीं हुई है। इस कारण यात्रियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ट्रेन संख्या 26503 वंदे भा...