सहारनपुर, अक्टूबर 1 -- शुक्रवार 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद आई लव मोहम्मद का पोस्टर दिखाने वाले बिलाल अहमद को बुधवार को कोर्ट से जमानत मिल गई। नगर मजिस्ट्रेट ने 50-50 हजार रुपये के दो जमानती के आधार पर उसकी रिहाई का आदेश पारित किया। खास बात यह रही कि वकीलों के पैनल ने महज एक रुपये में बिलाल की कानूनी पैरवी की। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवाबगंज निवासी बिलाल पर शांतिभंग करने के आरोप में कार्रवाई की गई थी। गिरफ्तारी के बाद उसके परिजन लगातार रिहाई की कोशिश में लगे थे। बिलाल की ओर से वकीलों के पैनल ने केवल एक रुपये में कानूनी पैरवी की। एडवोकेट मोहम्मद अली ने बताया कि मजबूत दलीलों के आधार पर अदालत ने बिलाल की जमानत मंजूर की। यह था मामला आई लव मोहम्मद को लेकर चल रहे विवाद के बीच शुक्रवार 26 सितंबर को नमाज के बाद चौक फव्वारा स्थित जामा ...