सहारनपुर, अक्टूबर 26 -- यूपी के सहारनपुर में हादसा हो गया। शेखपुरा कदीम गांव के पास टायरों से तेल निकालने की फैक्ट्री में रविवार शाम बॉयलर फटने से आग लग गई। इससे गैस का रिसाव हो गया। आग और दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि फैक्ट्री मालिक और तीन अन्य मजदूर झुलसे गए। सूचना पर एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक और सीएफओ मौके पर पहुंचे। टीमों ने मजदूरों के शवों को बाहर निकाला। घायलों को देहरादून और देवबंद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव शेखपुरा कदीम में ब्रजेश प्रजापति की बीएंडएन के नाम से टायरों से तेल निकालने की फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री का एक सप्ताह पहले ही उद्घाटन हुआ था। पुलिस के मुताबिक रविवार शाम फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। इस बीच बॉयलर फटने से आग लग गई और गैस का रिसाव हो गया। सूचना पर सीएफओ प्रताप सिंह,...