लखनऊ, जुलाई 31 -- मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट योजना (सीएम ग्रिड) में लापरवाही बरतने पर सहारनपुर में डीएवी कंस्ट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड का अनुबंध निरस्त करते हुए कंपनी की सुरक्षा धनराशि जब्त कर उसे काली सूची में डाल दिया गया है। सार्वजनिक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को खतरे में डालने के कारण कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में यह अनुबंध जिलाधिकारी कार्यालय से सदर थाना होते हुए सिविल कोर्ट तक की सड़क के निर्माण कार्य के लिए दिया गया था। सहारनपुर के महापौर डा. अजय कुमार व नगर आयुक्त शिपु गिरी द्वारा बार-बार निर्देश के बाद भी कंपनी ने गुणवत्ता मानकों का न तो पालन किया गया और न ही समय सीमा में काम पूरा किया गया। कार्यदायी कंपनी पर कई बार जुर्माना लगाए जाने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ, जिस...