मेरठ, नवम्बर 23 -- दो दिन पहले सहारनपुर में जनकपुरी थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्टनगर में गन प्वाइंट पर व्यापारी से हुई सात लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शनिवार को पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार हुए और उनके साथ व्यापारी के पास काम करने वाले दो नौकरों को भी पकड़ा गया। दोनों नौकरों ने लूट की साजिश रची थी। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया शनिवार को पुलिस व एसओजी टीम को सूचना मिली कि बाइक सवार हथियारबंद तीन लोग घटना को अंजाम देने की फिराक में माहिपुरा तिराहे से पुंवारका जा रहे हैं। पुलिस व एसओजी ने घेराबंदी की तो बाइक सवार भागने लगे। ग्राम खुर्द ढमोला में नदी किनारे बाइक फिसलने से गिर गए। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी। उनका एक साथी फरार हो गया। घायल गिरफ्तार बदमाशों की पहचा...