लखनऊ, अगस्त 8 -- उत्तर प्रदेश में भारी बारिश कहर बरपा रही है। सहारनपुर में बारिश के चलते एक कच्चा मकान गिरने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गोंडा के करनैलगंज में 211 मिलीमीटर वर्षा हुई। मौसम विभाग ने 39 शहरों के लिए शनिवार को भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में भारी वर्षा के मामले में दूसरे नम्बर पर अयोध्या रहा जहां 165.4 मिलीमीटर वर्षा हुई। इसके अलावा कैसरगंज (बहराइच) में 160, लंभुआ (सुलतानपुर) में 158, राम सनेही घाट तहसील (बाराबंकी) में 141, जौनपुर में 138.2, एल्गिन ब्रिज (बाराबंकी) में 131.4, जलालपुर (अम्बेडकर नगर) में 115.4, गोंडा सदर में 113.6, रामनगर (बाराबंकी) में 110, करछना (प्रयागराज) में 88, ग़ाज़ीपुर में 74.6, ग़ाज़ीपुर सीडब्ल्यूसी में 73.6, देवगांव लाल...