सहारनपुर, दिसम्बर 8 -- कोतवाली नकुड़ क्षेत्र के गांव तिरपड़ी में छत्रपति शिवाजी महाराज की फोटो सोशल मीडिया पर डालकर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर दो पक्षों में हो रही पंचायत में मारपीट के बाद हंगामा हो गया। पोस्ट डालने वाले युवक के पक्ष में आए लोगों ने फायरिंग कर दी, जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया। गोली के छर्रे लगने से दो लोग घायल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है। सोमवार को गांव तिरपड़ी निवासी सुशील ने बताया कि गांव के ही ओरिश मलिक ने सोशल मीडिया पर छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर एक अमर्यादित पोस्ट कर दी। पोस्ट को लेकर रोहित नाम के युवक की ओरिश से से बहस हो गई। आरोप लगाया कि सुबह इस बात को लेकर दूसरे पक्ष के आठ-दस लड़कों ने घेर में घुसकर रोहित के साथ मारपीट कर हंगामा किया। मामला दो समुदायो...