सहारनपुर, अप्रैल 24 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर नागिरकों, राजनीतिक दलों, तमाम संस्थाओं और व्यापारियों हर वर्ग में भारी गुस्सा है। लोगों ने कश्मीर का बहिष्कार भी किया है। इसी के विरोध में बुधवार को किशनपुरा दवा बाजार बंद रहा। आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने आहत व्यापारियों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए अपनी भावनाएं प्रकट की और बाजार को स्वेच्छा से बंद रखा। हालांकि, बाजार बंद होने से कई मरीजों को आवश्यक दवाएं न मिल पाने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। जिले में पाकिस्तान और आतंकवाद के पुतले भी फूंके गए। इसके साथ ही लोगों ने सेना पर पूरा भरोसा जताया है। तमाम संस्था, राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने कि सेना आतंकियों को करारा जवाब देगी। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। केंद्र सरका...