सहारनपुर, नवम्बर 13 -- सहारनपुर में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ को यह टास्क सीएम योगी ने सहारनपुर में नशे के बढते कारोबार को देखते हुए दिया था। टीम ने फेन्सेडिल सिरप की तस्करी में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह देश और विदेश तक नशीली दवाओं की तस्करी करता था और अब तक करीब 200 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित कर चुका है। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पिछले सहारनपुर दौरे में कमिश्नर और डीआईजी को विशेष निर्देश दिए थे कि जिले में सक्रिय नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाए। सीएम ने कहा था कि नशे का कारोबार समाज के लिए कैंसर की तरह फैल रहा है और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा न जाए। सीएम के आदेश के बाद एसटीएफ ने सहारनपु...