सहारनपुर, दिसम्बर 11 -- दिल्ली नारकोटिक्स विभाग की टीम ने गुरुवार देर शाम जिलेभर में रामपुर मनिहारान समेत कई स्थानों पर अचानक छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया। सूत्रों की मानें तो टीम ने उनके पास से प्रतिबंधित दवाइयां और संदिग्ध सामग्री भी बरामद की है। छापेमारी की जानकारी मिलते ही स्थानीय इलाकों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि दिल्ली से आई टीम लंबे समय से प्रतिबंधित दवाइयों और नशीले पदार्थों की आपूर्ति पर निगरानी रखे हुए थी। इसके आधार पर उन्होंने जिले में यह ताबड़तोड़ कार्रवाई की। छापेमारी के बाद हिरासत में लिए गए सभी व्यक्तियों से पूछताछ की गई और फिर उन्हें आगे की जांच के लिए दिल्ली ले जाया गया। स्थानीय पुलिस का कहना है कि पूरी कार्रवाई दिल्ली नारकोटिक्स विभाग द्वारा की गई है और जिले की ...