सहारनपुर, सितम्बर 12 -- जिले में मौसम बदलने के साथ ही खुरपका और मुंहपका रोग मवेशियों में फैलने का खतर बढ़ गया है। इसी के चलते अलर्ट जारी किया गया है। इसके लिए 30 टीमों का गठन किया गया है, जो पूरे जनपद में टीकाकरण अभियान को पूरा करेंगी। छह टीमों को आरक्षित रखा गया है। रोग को रोकने के लिए विभाग के पास पर्याप्त वैक्सीन है। दरअसल, खुरपका और मुंहपका रोग पशुओं में तेजी से फैलने वाला विषाणु जनित रोग है, जिससे पशुओं के उत्पादन एवं कार्यक्षमता पर बुरा असर पड़ता है। इन दिनों मौसम बदलने के साथ पशुओं में खुरपका और मुंहपका रोग फैलने खतरा बढ़ गया है, जिसको देखते हुए पशु पालक विभाग अलर्ट हो गया है। इसके तहत जनपद में साढ़े आठ लाख वैक्सीन पशुओं लगाई जाएंगी। 30 टीमें दो में पूरे जनपद में वैक्सीनेशन करेंगी। वहीं, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एमपी गौड़ ने बताया ...