सहारनपुर, नवम्बर 28 -- सहारनपुर। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। गांव सैयद माजरा अंडरपास के पास तेज रफ्तार कंटेनर अचानक अनियंत्रित होकर एक कार के ऊपर पलट गया। कार में सवार गांव सैयद माजरा के एक ही परिवार के लोग दब गए। बताया जा रहा है कि कार में सवार महिला, पुरुष और बच्चे समेत सभी सात लोगों की मौत हो गई, पुलिस शवों को बाहर निकालने में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में थाना गागलहेड़ी पुलिस व हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कंटेनर को हटवाया। कार के नीचे दर्दनाक दृश्य देख हर कोई सन्न रह गया। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मृतकों में ...