सहारनपुर, अक्टूबर 18 -- एक नवंबर से सहारनपुर में बिजली व्यवस्था पूरी तरह बदलने जा रही है। जिले भर में वर्टिकल सिस्टम लागू हो जाएगा जिसके बाद अब हर काम के लिए अलग-अलग अधिकारी जिम्मेदार होंगे, जिससे उपभोक्ताओं को आसानी से समाधान मिल सकेगा। नई व्यवस्था के तहत बिजली विभाग में हर कार्य के लिए अलग अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी। अब उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन, बिल, मीटर और शिकायतों के लिए अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। फिलहाल अधिशासी अभियंता (वितरण) ही सभी कार्यों की जिम्मेदारी निभाते हैं, लेकिन एक नवंबर से यह कार्य अलग-अलग विभागों में बंट जाएंगे। इस सिस्टम में अधीक्षण अभियंता (एसई) की प्रमुख भूमिका होगी, जिनके अंतर्गत अधिशासी अभियंता (एक्सईएन), सहायक अभियंता और अवर अभियंता की टीम काम करेगी। वाणिज्य विभाग का अधीक्षण अभियंता नए कनेक्शन...