वार्ता, सितम्बर 15 -- सहारनपुर जिले में अवैध खनन और परिवहन के मामलों में स्थानीय पुलिस गंभीर आरोपों में घिर गई है। पुलिस द्वारा घूस लेने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर शुरूआती जांच के बाद एसएसपी आशीष तिवारी ने एसएचओ चिलकाना चंद्रसैन सैनी को लाइन हाजिर कर दिया और पखेड़ चौकी प्रभारी संदीप कुमार और कांस्टेबल सहदेव को निलंबित कर दिया। वहीं, इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक नगर व्योम विंदल ने सोमवार को बताया कि इस पूरे मामले की जांच के लिए एसएसपी ने एक टीम का गठन किया है और उसके बाद इस प्रकरण में संलिप्त सभी पुलिसकर्मियों पर कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल जिले के खनन प्रभावी क्षेत्र बेहट और मिर्जापुर क्षेत्र में पुलिस की करतूतों के कुछ और भी वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुए हैं। जिसमें वे खनन कर्मियो...