सहारनपुर, अगस्त 21 -- सहारनपुर मंडल में नशाखोरी की बढ़ती समस्या पर अब व्यापक और जमीनी स्तर पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए अफसरों को नशे के खिलाफ महाअभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए मंडल के तीनों जिलों में लोगों से सुझाव लिए जाएंगे ताकि नशे के खिलाफ मजबूत जमीनी जंग छेड़ी जा सके। कमिश्नर अटल कुमार राय ने तीनों जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि वे समाज के विभिन्न वर्गों से व्यापक सुझाव एकत्र करें। चिन्हित सुझावों के आधार पर एक ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उसी आधार पर पूरे मंडल में नशे की लत के खिलाफ जमीनी स्तर पर महाभियान शुरू किया जाएगा। अभियान का मुख्य फोकस युवा पीढ़ी पर होगा, जो नशे की चपेट में सबसे अधिक प्रभावित होती है। खास बात यह...